Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीTiger Drags Pet Bull in Maheshpur Village Farmer in Shock Delayed Forest Team Response

घर के बाहर बंधे बैल को खींच ले गया बाघ

महेशपुर गांव में एक बाघ ने पालतू बैल को खूंटे से खींचकर मार दिया। किसान अवधेश ने बाघ की दहाड़ सुनी और बाहर जाकर देखा कि बाघ उनके बैल को खींच रहा है। शोर मचाने पर पड़ोसी इकट्ठा हुए, लेकिन बाघ ने बैल को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 17 Nov 2024 10:55 PM
share Share

महेशपुर। महेशपुर रेंज के महेशपुर बीट के महेशपुर गांव मे बाघ एक पालतू बैल को खूंटे से खींच ले गया और निवाला बना डाला। यह नजारा देखकर किसान के होश उड़ गये। किसान शोर मचाता रहा। बाघ नोच नोच कर बैल को खाता रहा। घटना की सूचना वन टीम को दे दी गई। घटना महेशपुर में होने के बावजूद वन टीम पांच घंटे तक नहीं पहुंची। यह घटना रविवार की अलख सुबह करीब पांच बजे की है। थाना हैदराबाद के गांव महेशपुर निवासी अवधेश का घर मुख्य मार्ग पर ही है। यह अपने परिवार के साथ घर मे सो रहे थे। घर के बाहर ही बैल बंधा था। सबेरे बाघ की दहाड़ सुनी तो इनके होश उड़ गये। अवधेश बताते है कि जैसे ही हमने बाहर देखा तो एक बाघ उनके बैल की गर्दन पकडकर खींच रहा है। यह नजारा देख कर शोर मचाना शुरू किया। लेकिन बाघ ने बैल को नहीं छोड़ा। अकेले बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। काफी देर शोर मचाने पर पड़ोस के लोग इकठ्ठा हुए। तब बाघ बैल को छोड़कर गन्ने के खेतो मे चला गया। उधर घटना की सूचना रेंजर को देनी चाही। लेकिन फोन नहीं उठा। महेशपुर मे ही घटना होने के पांच घंटे बाद भी वन टीम मौके पर नहीं पहुंची थी। कई घंटों बाद वन टीम पहुंची तो टीम ने बाघ होने की पुष्टि करते हुए लोगो को सतर्क रहने की सलाह दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें