दूसरे दिन भी मझगई रेंज में दहाड़े मारता रहा बाघ
मझगई क्षेत्र में पकड़े गए बाघ ने अगले दिन भी दहाड़ मचाई। वन विभाग की टीम ने बाघ को पिंजरे में कैद कर लिया, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बाघ ने पहले एक ग्रामीण सहित कई पशुओं का शिकार किया था।...
मझगई क्षेत्र में पकड़े गए बाघ की दूसरे दिन भी दहाड़ गूंजती रही। एक दिन पहले ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम पिंजरे में कैद बाघ को अपने साथ रेंज में लेकर रवाना हो गई थी। बाघ के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली थी। ग्रामीणों ने बताया था कि बाघ एक ग्रामीण के साथ करीब आधा दर्जन पशुओं को भी अपना निवाला बना चुका था। घटना के बाद वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए कैमरे और पिंजरों को लगाया लेकिन लगातार बाघ के द्वारा लोकेशन बदलने के चलते उसे पकड़ नहीं पा रहे थे। बफर जोन के डीएफओ सौरीश सहाय ने बताया कि बाघ को मझगाईं रेंज में रखा गया है, लेकिन अभी रिलीज करने की प्रक्रिया इस वजह से रुकी है कि उच्च अधिकारियों का कोई दिशा निर्देश नहीं मिला है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ही बाघ को जंगल या फिर अन्य जगहों पर रिलीज करने का काम किया जाएगा। बाकी हल्द्वानी से एक्सपर्ट आए हैं और दुधवा के डॉक्टर भी लगातार निगरानी कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।