Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTiger Attacks Villager While Grazing Goats Near Forest

बकरी चराते समय बाघ ने अधेड़ पर किया हमला, घायल

Lakhimpur-khiri News - भानपुर में जंगल के पास बकरी चरा रहे राम बहादुर पर बाघ ने हमला कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ घायल हालत में भाग गया। राम बहादुर को बिजुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 13 Dec 2024 10:53 PM
share Share
Follow Us on

भानपुर। जंगल के पास बकरी चरा रहे एक अधेड़ पर बाघ ने हमला कर दिया। ग्रामीणों के शोर शराबा करने पर बाघ घायल हालत में अधेड़ को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। आनन-फानन में घायल को बिजुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया, जहां से उसे प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। बता दें कि जंगल से सटे इलाकों में अक्सर जंगली जानवरों की चहलकदमी बनी रहती है। कभी जंगली हाथियों का झुंड ग्रामीणों के खेत में पहुंचकर उनकी फसलों को बर्बाद कर देता है तो कभी शिकारी जानवर ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं। ग्रामीणों के मुताबिक पिछले एक सप्ताह में भीरा वन रेंज के महेशपुर बीट में तीन घटनाएं हो चुकी है, जिसमें बाघ दो ग्रामीणों को गंभीर घायल कर चुका है। बुधवार को इसी वन रेंज के त्रिकौलिया गांव निवासी अमित कुमार जो पशुओं के लिए चारा लेने गया था। इस दौरान बाघ के हमले में युवक घायल हो गया था। वहीं गुरुवार की शाम को इसी वन रेंज के कन्नापुर गांव के किनारे बाघ के देखे जाने की पुष्टि हुई। शुक्रवार को महेशपुर गांव निवासी 55 वर्षीय राम बहादुर पुत्र रामऔतार बकरियों को चराने के लिए जंगल किनारे खेतों में गया हुआ था। इस दौरान जंगल से निकलकर एक बाघ ने राम बहादुर पर हमला कर दिया। हमले के दौरान ग्रामीण जोर जोर से चिल्लाने लगा। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे जिन्हें देख बाघ जंगल की ओर भाग गया। घायल हालत में राम बहादुर को एंबुलेंस की सहायता से बिजुआ सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रेंजर राजकुमार शर्मा ने बताया कि बाघ के हमले की जानकारी हुई है। अस्पताल जाकर घायल व उसके परिजनों से बातचीत की है। किसानों को लगातार जंगल में जाने से मना किया जा रहा है तथा गन्ने के खेतों की तरफ सतर्कता के साथ जाने को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें