लाठी के सहारे बाघ के हमले से बचा ग्रामीण
पलिया रेंज के लगदहन गांव में बाघ ने एक ग्रामीण पर हमला किया। ग्रामीण ने अपनी लाठी से बाघ का सामना किया, जिससे वह बच गया। उसे मामूली चोटें आईं और बाद में अस्पताल से छुट्टी मिल गई। बाघ पहले भी कई लोगों...
पलिया रेंज के लगदहन गांव में जानवर चरा रहे एक ग्रामीण पर बाघ ने हमला कर दिया। ग्रामीण ने बचाव में हिम्मत करके लाठी को बाघ के आगे कर दिया जिससे वह बाघ के चंगुल में जाने से बच गया। बाघ उसको अपना निवाला नही बना सका। बाघ के हमले में ग्रामीण मामूली घायल हुआ है। उसे एक निजी अस्केपताल में ले जाया गया था जहां से उसे घर भेज दिया गया है। शुक्रवार की दोपहर को ग्राम लगदहन निवासी सरजू प्रसाद जंगल के किनारे खेतों में अपने जानवर चरा रहे थे। इसी दौरान जंगल से निकले बाघ ने उन पर हमला कर दिया। बाघ के हमले से बचने के लिए सरजू प्रसाद ने अपनी लाठी बाघ के सामने कर दी जिससे वह बाघ के हमले से बच गए, बाघ उन्हें अपना निवाला नहीं बन सका। उनके हाथ में बाघ के नाखून लगे हैं लेकिन वे इतने गंभीर नहीं है कि उनसे कोई खतरा हो। सरजू प्रसाद पर हमला करने वाला बाघ इससे पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुका है लेकिन उसे जंगल में खदेड़ने के लिए वन विभाग कोई प्रयास नहीं कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।