लकड़ी बीनने गए युवक पर बाघ का हमला, मौत

मैलानी वनरेंज के जंगल में लकड़िया बीनने गए एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। हमले से घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में...

हिन्दुस्तान टीम लखीमपुरखीरीWed, 2 Aug 2017 12:29 AM
share Share

मैलानी वनरेंज के जंगल में लकड़िया बीनने गए एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। हमले से घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। शहर के मोहल्ला वार्ड नंबर पांच में रहने वाले जगदीश (45) मंगलवार को मैलानी जंगल में लकड़िया बीनने गए थे। जगदीश जंगल में कुरयानी नर्सरी के पीछे लकड़िया बीन रहे थे। उसी समय झाड़ी में छिपे बैठे बाघ ने उन पर हमला कर दिया। जगदीश वहीं पर गिर गया और चीखने चिल्लाने लगा। इससे उसके अन्य साथी भी मौके पर पहुंच गए और शोर मचाने लगे। शोरगुल और आवाजाही से घबराकर बाघ को वहां से भाग गया। साथी गंभीर रूप से जख्मी जगदीश को लेकर अस्पताल गए। जहां डाक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद जगदीश की मौत हो गई। बताया जाता है कि बाघ ने जगदीश के सिर पर पंजे से वार किया था जिससे सिर में गहरा जख्म हो गया। बाघ के हमले से युवक की मौत, वन विभाग को जानकारी नहीं: मैलानी-खीरी। जंगल में बाघ के हमले से एक युवक की मौत हो गई। इससे पूरे कस्बे में कोहराम मच गया। बाघ के हमले की जानकारी मिलने पर मैलानी नगर पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष अनीता यादव अपने पति के साथ हमले के शिकार हुए जगदीश के घर पहुंची। उनके साथ ही तमाम अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उधर वन विभाग का लापरवाह रवैया सामने आया है। शाम तक वन विभाग के अफसरों को जानकारी ही नहीं थी कि बाघ के हमले से युवक की मौत हुई है। मैलानी वनरेंज में युवक जगदीश पर हुए हमले की जानकारी ही नहीं हो सकी। करीब दो घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई। वन महकमे की तेजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हमले की घटना को कई घंटे बीत जानें के बाद भी महकमा इसको लेकर असमजस में फंसा रहा कि हमले वाला क्षेत्र किशनपुर सेंचुरी का है या मैलानी वन रेंज में है। यह हालात तब हैं जबकि मैलानी इलाके में इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। आए दिन बाघ जंगलों से निकलकर आबादी क्षेत्र में पहुंच जाते हैं। फिलहाल युवक की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें