ढाका में बाघ ने किया सियार का शिकार
बांकेगंज के ढाका गांव में गुरुवार की सुबह लगभग तीन बजे एक बाघ ने एक सियार को शिकार बना दिया। बाघ ने गांव के चारों ओर घूमते हुए वृद्धा के पास पहुंचकर सियार को पकड़ लिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ...
बांकेगंज। मैलानी वन क्षेत्र के जटपुरा बीट के ग्राम ढाका में गुरुवार की अल सुबह लगभग तीन बजे बाघ ने एक सियार को अपना शिकार बना दिया। गांव वालों के शोर मचाने पर बाघ वहां से भागा। ग्रामीण बताते हैं कि गुरुवार की सुबह तीन बजे ढाका गांव में बाघ ने गांव के चारों तरफ देखा गया। गांव के किनारे बने एक घर के बाहर बरामदे में सो रही वृद्धा सिंदो पति गंगाराम की मच्छरदानी के पास तक पहुंच गया। फिर वहां से 50 मीटर की दूरी पर एक सियार को अपना निवाला बना दिया। सियार के चिल्लाने पर तमाम ग्रामीण जाग गए और बाघ को देखते ही उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर बाघ खेतों में चला गया। अंधेरा होने के कारण ग्रामीण बाघ के पीछे नहीं गए। तत्काल इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी गई। वनकर्मियों ने मृत सियार को वहीं गांव के बाहर गड्ढा खोदकर दफना दिया तथा गांव वालों से सतर्कता बरतने का फरमान जारी कर वहां से चले आए। ग्रामीणों में इस बात को लेकर रोष व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।