Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTiger Attacks Goat in Allipur Village Residents Alarmed

गांव से बकरा खींच ले गया बाघ

Lakhimpur-khiri News - आंवला वन क्षेत्र के अल्लीपुर गांव में बाघ ने घर के बाहर बंधे बकरे को खींच लिया। गांव में बाघ की मौजूदगी से लोग डरे हुए हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी। ग्रामीणों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 8 April 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
गांव से बकरा खींच ले गया बाघ

आंवला वन क्षेत्र के अल्लीपुर गांव में घर के बाहर बंधे एक बकरे को बाघ खींच ले गया। गांव के पास बाघ की मौजूदगी से लोगों में दहशत है। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के रेंजर, हैदराबाद एसओ ने लोगों से सतर्क रहने को कहा। गांव के बाहर लगी झाड़ियों को साफ करवाया गया। वहीं गांव वालों ने पटाखे दगाकर बाघ को भगाने की कोशिश की। अल्लीपुर गांव में रहने वाले जसवंत रैदास के घर के बाहर बंधे बकरे पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ उसको पास ही स्थित तालाब की झाड़ियों में खींच ले गया। ग्रामीणों ने शोर मचाने पर बाघ दहाड़ता रहा। डिप्टी रेंजर रामनरेश वर्मा, वन दरोगा माया प्रकाश वर्मा, रोहित श्रीवास्तव, वनकर्मी संजय, मुख्तियार, सचिव, सोमवारी लाल मौके पर पहुंच गए। मोहम्मदी रेंजर निर्भर प्रताप साही व एसओ हैदराबाद प्रवीण गौतम भी पहुंचे। गांव वालों ने पटाखे दगाकर व शोर मचाकर बाघ को भगाया। डिप्टी रेंजर रामनरेश वर्मा ने ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा है। वन विभाग व अल्लीपुर प्रधान प्रतिनिधि मजीन्दर सिंह ने जेसीबी मशीन से तालाब में उगी झाड़ियों को साफ करवाया। वहीं बकरे के शव का पोस्टमार्टम सिकंद्राबाद के पशु-चिकित्सक डा. सौरभ बाजपेई व फार्मासिस्ट हितेन्द्र ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें