Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीTiger Attacks Farmers in Maheshpur Range Forest Department Denies Wildlife Presence

खेत पर गए दो किसानों पर बाघ ने किया हमला, जख्मी

दक्षिण खीरी के महेशपुर वन रेंज में शनिवार को दो किसानों पर बाघ ने हमला किया। विपिन कुमार और मुन्ना लाल घायल हुए, लेकिन वन विभाग ने किसी वन्यजीव की मौजूदगी से इनकार किया। विपिन को गंभीर हालत में जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 29 Sep 2024 01:48 AM
share Share

दक्षिण खीरी के महेशपुर वन रेंज में शनिवार को दो जगह बाघ ने हमला किया। गन्ने की पत्ती तोड़ने गए किसान बाघ के हमले में जख्मी हो गए। हालांकि वन विभाग ने दोनों ही घटनाओं में किसी वन्यजीव के हमले की बात से इनकार किया है। दक्षिण खीरी वन विभाग के महेशपुर रेंज में बाघ के हमले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसी ही घटना महेशपुर बीट के थाना हैदराबाद के गांव पन्नापुर के पास एक खेत में शनिवार की सबेरे करीब 11 बजे घटी। गांव पन्ना निवासी 28 वर्षीय विपिन कुमार अपने मवेशियों के लिये चारा लेने के खेतो की तरफ गया था। विपिन चारा बना ही रहा था कि पीछे से एक बाघ ने उस पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से विपिन दूर जा गिरा। यह नजारा देखकर खेत में काम कर रहे लोगो ने शोर मचाना शुरू किया। तब बाघ खेतो की तरफ चला गया। घायल विपिन को गोला सीएचसी भेजा गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इस घटना के कुछ देर बाद महेशपुर रेंज के गांव बुधेली नानकार में भी बाघ के एक किसान पर हमला कर दिया। बुधेली नानकार निवासी 38 वर्षीय मुन्ना लाल अपने पिता लेखराम के साथ ग्राम कुरैय्या के पास स्थित गन्ने के खेत में अपने मवेशियों के लिये गन्ने की पत्ती तोड़ने के लिये गया था। अचानक एक बाघ खेत से निकल आया और मुन्ना लाल पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से दोनों लोग डर गए। लेकिन साहस का परिचय देते हुए पिता पुत्र दोनों ने मिलकर दरातियो से वार करना शुरू किया और शोर करने लगे। शोर सुनकर बाघ खेतों की तरफ चला गया। उन्होंने बताया कि छोटा बाघ था। ऐसा माना जा रहा है कि बाघ का शावक होगा। हालांकि वन विभाग ने इन दोनों घटनाओं में किसी वन्यजीव की कोई मौजूदगी नहीं बताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें