Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीTiger Attacks Farmer in Maheshpur Range Villagers Protest Delay in Response

खीरी के महेशपुर में बाघ का फिर हमला, युवक घायल

महेशपुर रेंज में एक बार फिर बाघ ने किसान तेजपाल पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तीन घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जिससे ग्रामीणों में गुस्सा फैल गया। तेजपाल को गोला...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 30 Sep 2024 01:22 AM
share Share

महेशपुर। दक्षिण खीरी वन प्रभाग के महेशपुर रेंज में 24 घंटे के अंदर एक बार फिर बाघ ने खेत पर गए किसान पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायल किसान को गोला सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलने के साढ़े तीन घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसके कारण ग्रामीणों में गुस्सा देखने को मिला। वन टीम ने बाघ होने की पुष्टि की है। उधर हमले से नाराज गांव वालों ने वन रेंज आफिस पर जमकर हंगामा किया। महेशपुर रेंज और थाना हैदराबाद के महेशपुर बीट के गांव भदैया निवासी 40 वर्षीय तेजपाल पत्नी नन्ही देवी व गांव के बाकी लोगों के साथ मवेशियों के लिए चारा लाने गांव के पास ही खेतों में गया था। इसी बीच एक बाघ गन्ने के खेत से निकल आया और तेजपाल पर हमला कर दिया। हमले में तेजपाल लहूलुहान हो गया। हमला देखकर पत्नी नन्ही देवी ने हंसिये से बाघ पर वार कर दिया और अपने पति को पकड़कर खींच लिया। यह नजारा देखकर सभी साथियों ने शोर मचाना शुरू किया। तब जाकर बाघ गन्ने के खेतों की तरफ चला गया। गंभीर रूप से घायल तेजपाल को गांववालों की मदद से गोला सीएचसी भेजा गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसको जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं घटना के साढ़े तीन घंटे बाद वन टीम मौके पर पहुंची। वन टीम ने बाघ होने की पुष्टि की है। गौरतलब है कि यहां से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर शनिवार को गांव पन्नापुर निवासी विपिन को बाघ ने हमला करके घायल कर दिया था। लगातार हो रहे हमलों से महेशपुर इलाके में दहशत का माहौल है।

फोटो : 06- खीरी के महेशपुर रेंज में बाघ के हमले में घायल तेजपाल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें