Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTiger Attacks Elderly Man in Nighasan Villagers on Alert

खेत में चारा उठा रहे वृद्ध पर बाघ ने किया हमला, घायल

Lakhimpur-khiri News - दक्षिण निघासन वन रेंज के अदलाबाद गांव के पास एक वृद्ध रामनरेश पर बाघ ने हमला कर दिया। उसे गंभीर चोटों के साथ निघासन सीएचसी और फिर जिला अस्पताल भेजा गया। एक दिन पहले भी बाघ ने एक युवती पर हमला किया था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 5 Feb 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on
खेत में चारा उठा रहे वृद्ध पर बाघ ने किया हमला, घायल

निघासन। दक्षिण निघासन वन रेंज के अदलाबाद गांव के पास चारा लेने खेत गए एक वृद्ध पर बाघ ने हमला कर दिया। उसे निघासन सीएचसी लाया गया। वहां से उसको जिला अस्पताल भेजा गया है। एक दिन पहले बाघ पुरानी पचपेड़ी में एक युवती पर हमला करके घायल कर चुका है। अदलाबाद गांव के निवासी 60 वर्षीय रामनरेश बुधवार दोपहर बाद गांव के पूरब कुटी बाग के पास अपने खेत में गन्ना छीलने गया था। वहां उसके साथ रंजीत, भन्नू आदि भी गन्ना छील रहे थे। शाम करीब साढ़े चार बजे जब वह घर जाने से पहले जानवरों के लिए अगौलों का बोझा बांध रहा था, तभी खेत में मौजूद बाघ ने उस पर हमला करके उसका सिर, कंधे और छाती घायल कर दी। साथियों के शोर मचाने पर बाघ रामनरेश को छोड़कर खेत में भाग गया।

मंगलवार को अदलाबाद गांव के ही भुवनेश्वर को घर से खेत जाते वक्त बाघ दिखा था। इसी शाम करीब साढ़े पांच बजे पुरानी पचपेड़ी निवासी नरेश की लड़की प्रियंका अपने पिता के साथ खेत में गन्ने की सूखी पत्ती बांध रही थी। तभी उसे बाघ ने हमला करके घायल कर दिया था। हालांकि वह मामूली तौर पर ही जख्मी हुई थी। लुधौरी डिप्टी रेंजर बृजेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी की खबर मिली है। अफसरों को सूचना दी गई है। लोगों को सावधान रहने को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें