बाघिन ने रात में कुत्ता, दिन में बकरियों को बनाया निवाला

बांकेगंज कुकरा रोड पर ढाका गांव में एक बाघिन ने घर में घुसकर कुत्ते को खा लिया और फिर बकरी चरा रहे व्यक्ति की दो बकरियों को भी मार दिया। वन विभाग की टीम ने बाघिन के पगचिह्न देखे और पुष्टि की कि बाघिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 22 Nov 2024 04:55 PM
share Share

बांकेगंज कुकरा रोड पर ढाका गांव में बाघिन ने एक घर में घुसकर कुत्ते को निवाला बना लिया। शुक्रवार की दोपहर उक्त बाघिन ने गांव के किनारे बकरी चरा रहे लालाराम की दो बकरियों को भी अपना निवाला बना लिया। गुरुवार की रात ढाका निवासी भगत राम की दिव्यांग विधवा पत्नी घर के बाहर पड़े छप्पर में सो रही थी। पास में ही उसका पालतू कुत्ता सो रहा था। अचानक बाघिन ने कुत्ते पर झपझट्टा मार कर उसे उठा ले गई। शुक्रवार दोपहर में लालाराम अपनी कई बकरियों को लेकर गांव के बाहर खेत में चरा रहा था कि अचानक गन्ने के खेत से बाघिन निकल आई और दो बकरियों को गन्ने मे खींच ले गई। सूचना पाकर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम ने पगचिह्न देख कर बाघिन होने की पुष्टि की। कई महीनो से बाघिन इस क्षेत्र में अपना ठिकाना बनाए हुए है। बांकेगंज कुकुरा मार्ग पर तो यह आये दिन राहगीरों को दिखाई देती रहती है। अभी पिछले चार दिनों से यह लगातार उक्त मार्ग के आसपास मंडरा रही है। शाम के पांच बजते ही इस सड़क पर सन्नाटा पसर जाता है। लोगों में दहशत व्याप्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें