Tiger Attacks Dog in Dhaka Village Panic Strikes Local Residents बाघ ने कुत्ते को बनाया निवाला, फिर दहशत, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTiger Attacks Dog in Dhaka Village Panic Strikes Local Residents

बाघ ने कुत्ते को बनाया निवाला, फिर दहशत

Lakhimpur-khiri News - मैलानी थाना क्षेत्र के ढाका गांव में बाघ ने रात को कुत्ते को निवाला बना दिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। इससे पहले बाघ ने गाय को भी मारा था। लोग रात भर जागते हैं, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 6 May 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
बाघ ने कुत्ते को बनाया निवाला, फिर दहशत

मैलानी थाना क्षेत्र के ढाका गांव में सोमवार की रात बाघ ने कुत्ते को निवाला बना दिया। जिससे इलाके में दहशत कम नहीं हो रही है। कुकुरा इलाके में ढाका गांव के कुछ ही दूर पर एक कुत्ते को बाघ ने निवाला बना दिया। अभी तीन दिन पहले बाघ ने गाय को निवाला बना दिया था। लोग रात जाग कर काट रहे हैं। जिसकी सूचना प्रधान रामकिशन ने कई बार वन विभाग को दी, पर हुआ कुछ नहीं है। यह पहला मौका नहीं है जब इलाके में बाघ देखा जा गया है। अक्सर बाघ देखा जाता है। कभी खेतों में तो कभी रोड क्रॉस करते दिखाई दे जाता है।

तमाम जानवरों को निवाला बना चुका है। कई लोगों की जाने जा चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।