बाघ ने गाय को बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत
Lakhimpur-khiri News - जंगल से बाघों का आबादी की ओर आना जारी है। नौगवां में एक बाघ ने ग्रामीण जगदीश की गाय पर हमला कर उसे मार डाला। गाय का अधखाया शव मिलने पर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। वन विभाग को सूचना दे दी गई है और टीम...

जंगल से आबादी की ओर बाघों के पहुंचने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। नौगवां में पहुंचे बाघ ने ग्रामीण की घारी में बंधी गाय पर हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं बाघ गाय का कुछ हिस्सा खा भी गया। सुबह पशु मालिक को तब जानकारी हुई जब उसे उसकी गाय का अधखाया शव दिखाई दिया। मामले की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। मझगई थाना क्षेत्र के नौगवां निवासी जगदीश पुत्र फूलचंद के घर में बंधी गाय को सोमवार देर रात घारी मे बंधी गाय को बाघ ने निवाला बना लिया। गाय का अधखाया शव छोड़कर बाघ भाग गया। सुबह पशु मालिक को गाय का अधखाया शव घारी मे पड़ा मिला। कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ आ पहुंची। सूचना मझगई वन विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना करने के बाद गाय के शव को दफनाया गया। आबादी के बाद बाघ के होने की सूचना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मझगई रेंजर अंकित कुमार ने बताया कि गाय के शव को खाने के तरीके से लग रहा की वह तेंदुआ हो सकता है फिलहाल मौके पर टीम को लगा दिया गया है। हमारी टीम लगी हुई शाम तक पिंजड़ा लगा दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।