फसल बचा रहे युवक पर बाघ ने किया हमला, घायल
Lakhimpur-khiri News - भीरा में एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। युवक की चीख सुनकर पास के खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने शोर मचाया, जिससे बाघ जंगल की ओर भाग गया। घायल युवक को प्राथमिक इलाज के बाद बिजुआ सीएचसी रेफर किया गया।...
भीरा। खेत की रखवाली कर रहे एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले के दौरान युवक की चीख-पुकार पर पास के खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिसके बाद बाघ जंगल की ओर भाग गया। बाघ के हमले से घायल युवक को प्राथमिक इलाज के बाद बिजुआ सीएचसी रेफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र के गांव कटैया में रिश्तेदारी में आया बलराम निवासी गांव वासेपुर कुकरा अपने जीजा राजपाल निवासी कटैया की गांव के नजदीक खेत में लाही की फसल बचा रहा था। बताया जाता है कि तभी जंगल से निकले एक बाघ ने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान पास के खेतों में काम कर रहे लोगों द्वारा हल्ला मचाने पर बाघ जंगल में भाग गया। बाघ के हमले से बलराम गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल को भीरा में स्थानीय चिकित्सक को दिखाया जहां से उसे बिजुआ सीएचसी के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना वन विभाग को दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।