मितौली में बाघ के हमले में महिला घायल
Lakhimpur-khiri News - भीखमपुर के कारीबड़ेरी गांव में एक बुजुर्ग महिला पर बाघ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला खेत की ओर जा रही थी जब बाघ ने अचानक हमला किया। स्थानीय लोगों ने उसे एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। वन...
भीखमपुर। आंवला जंगल से सटे मितौली क्षेत्र के गांव कारीबड़ेरी निवासी एक बुजुर्ग महिला पर बाघ ने हमला कर दिया। वह शुक्रवार दोपहर कठिना नदी किनारे खेत की ओर जा रही थी। अचानक गन्ने के खेत से निकले बाघ ने महिला पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल बुजुर्ग महिला को एम्बुलेंस से सीएचसी मितौली इलाज के लिए भेजा। सूचना पर पहुंचीं आंवला वन विभाग के अधिकारियों ने बाघ की पुष्टि करते हुए टीम गठित कर मौके पर लगा दी है। मितौली क्षेत्र के गांव कारीबडेरी निवासी 58 वर्षीय रामबेटी पत्नी ठाकुर प्रसाद शुक्रवार दोपहर गांव के दक्षिण कठिना नदी किनारे खेतों पर बकरी चराने गई थी। अचानक पास के गन्ने के खेत से निकले बाघ ने महिला पर हमला कर दिया। हमला करते देख रामबेटी चीख पड़ी। शोर सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे गांव के लक्ष्मन ने भी शोर मचाया। इस पर बाघ महिला को छोड़कर गन्ने के खेत में चला गया। बाघ के हमले की सूचना पर प्रधान पति संजय राठौर समेत पहुंचे ग्रामीणों ने वन विभाग आंवला को सूचना दी। साथ ही गंभीर घायल बुजुर्ग महिला को एम्बुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी मितौली भेज दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंचे वन दरोगा माया प्रकाश, रोहित श्रीवास्तव, मित्रपाल सिंह तोमर, वन रक्षक नागेन्द्र वर्मा, वाचड़ संजय, विद्यासागर, बहादुर, कमलेश, नवनीत आदि ने मौका मुआयना कर बाघ की पुष्टि की है। साथ ही दो टीमें गठित कर बाघ की लोकेशन के लिए लगा दी गई है। मोहम्मदी रेंजर नरेश पाल सिंह ने बताया कि मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची थी। महिला को सीएचसी मितौली इलाज के लिए भेजा गया है। जिसका इलाज चल रहा है। बाघ की निगरानी के लिए टीम गठित कर मौके पर लगा दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।