पार्क अफसर पहुंचे बाघ के हमले वाली जगह देखने
Lakhimpur-khiri News - जंगल में जलौनी लकड़ी बीनने गए 45 वर्षीय श्रीराम पर बाघ ने हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसे जिला अस्पताल भेजा गया। पार्क के अधिकारियों ने शनिवार को उसके घर जाकर स्थिति का मुआइना किया।...
बाघ के हमले से जख्मी जंगल में जलौनी लकड़ी बीनने गए युवक को देखने पार्क के अफसर शनिवार को उसके घर पहुंचे। हालांकि जख्मी श्रीराम को रात को ही जिला अस्पताल भेजा जा चुका था। उन्होंने घरवालों से बात करने के साथ ही घटनास्थल देखा। दुधवा पार्क के जंगल से सटे भिड़ौरी के महराजनगर गांव का 45 वर्षीय श्रीराम शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे गांव के अन्य लोगों के साथ जंगल में जलौनी लकड़ी बीनने गया था। वहां लकड़ियां बीनने के दौरान ही उसके ऊपर अचानक बाघ ने हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। श्रीराम के शोर मचाने पर साथियों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया और लाठी-डंडे लेकर दौड़े। इससे बाघ उसे छोड़कर जंगल में भाग गया। बाघ के हमले से श्रीराम के दोनों हाथ, एक पैर और चेहरा बुरी तरह लहूलुहान हो गया था। ग्रामीण उसे आनन-फानन में निघासन सीएचसी ले गए। वहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया था। शनिवार को पार्क के वनाधिकारी वजीर हसन तथा वन दारोगा अभिषेक सिंह ने श्रीराम के घर जाकर उसका हालचाल जाना। इसके साथ ही मौके का मुआइना किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।