बाघ की तलाश में कांबिंग जारी, दहशत में लोग

गांव शाहपुर राजा में बाघ ने किसान प्रभु दयाल पर हमला कर उसे मार डाला, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। मृतक का अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में किया गया। बाघ की चहल कदमी से लोग घरों में दुबक गए हैं और खेती...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 2 Oct 2024 10:38 PM
share Share

मोहम्मदी। क्षेत्र के गांव शाहपुर राजा में खेत पर गए किसान को बाघ ने निवाला बना लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। मृतक किसान का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना के दूसरे दिन क्षेत्र में बाघ की चहल कदमी से लोग घरों में दुबके हैं। जिससे खेती किसानी ठप हो गई है। सूचना पर वन विभाग की टीम क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही है। गांव शाहपुर राजा के किसान प्रभु दयाल को बाघ ने खेत पर काम करते समय मंगलवार को हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। जिससे गांव वालों में काफी रोष फैल गया था। विधायक के समझाने बुझाने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। बुधवार को शव के गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया है। परिवार वालों ने गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है। घटना के दूसरे दिन क्षेत्र में मौजूद बाघ ने सियार को अपनी शिकार बना लिया और गांव के लोगों द्वारा क्षेत्र में चहल कदमी करने की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी गई है। जिस पर सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू कर ग्रामीणों को सचित्र रहने की सलाह दी है। ऐसे में क्षेत्र के किसानों में दहशत फैल गई। गांव वाले अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी कतरा रहे हैं। विभाग द्वारा उड़ाए गए ड्रोन कैमरा से भी लोकेशन का पता नहीं चल सका है।

अफवाह पर दौड़े अफसर

बुधवार को अचानक यह अफवाह फैली कि एक बच्चे को बाघ खींच ले गया। मौके पर क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह, एसडीएम डॉ अवनीश कुमार, निरीक्षक इंद्रजीत सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर पता किया तो दो बच्चों में किसी बात को लेकर गन्ने के खेत में मारपीट होना पता चला है। जिससे अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। वहीं फर्जी सूचना देने वाले के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें