Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTiger Attack in Maheshpur Farmer Injured Village in Panic

बाघ के हमले में किसान के जख्मी होने के बाद बढ़ी दहशत

Lakhimpur-khiri News - महेशपुर के अजान गांव में किसान जुगल किशोर पर बाघ के हमले से गांव के लोग दहशत में हैं। घटना के बाद वन विभाग ने गांव का दौरा कर लोगों को खेतों में अकेले जाने से मना किया। जुगल किशोर के पैर में चोट आई है...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 29 Jan 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
बाघ के हमले में किसान के जख्मी होने के बाद बढ़ी दहशत

महेशपुर। महेशपुर रेंज की बिलहरी बीट के गांव अजान में किसान पर बाघ के हमले के बाद गांव के लोग दहशत में हैं। उधर वन विभाग ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लोगों को ताकीद किया है। सोमवार की शाम गांव अजान निवासी जुगल किशोर पुत्र गौरी शंकर अपने खेत मे गांव के पड़ोसी मूड़ा जवाहर गांव के पास सिंचाई कर रहा था कि अचानक एक बाघ निकलकर खेतो मे आ गया और जुगल किशोर पर झपट्टा मार दिया। एकाएक बाघ देखकर जुगल किशोर घबरा गया और उसने भी साहस का परिचय देते हुए हाथो मे मौजूद फावड़ा चला दिया। यह नजारा देखकर पड़ोस मे काम कर रहे लोगो ने शोर मचाना शुरू किया तो बाघ खेतो की तरफ चला गया। इस हमले मे जुगल किशोर के पैर मे चोटे लगी।मंगलवार की सबेरे डिप्टी रेंजर सुरेन्द्र पाल गौतम, वन दरोगा प्रज्जवल श्रीवास्तव, माया प्रकाश, वन रक्षक नरेन्द्र वर्मा मय एस टी पी एफ फ़ोर्स के साथ गांव पहुंचकर कांबिंग शुरू की। बाघ के ताजे पगमार्क खेतो मे मिले है। वन टीम ने बाघ होने की पुष्टि करते हुए गांव के लोगो से कहा कि खेतों में बाघ मौजूद है इसलिए कोई भी किसान खेतो मे अकेले न जाए। फिलहाल इलाके मे दहशत का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें