खेत गए किसान को बाघ ने मार डाला
मोहम्मदी में मंगलवार को एक बाघ ने गन्ने के खेत में छिपकर 50 वर्षीय किसान प्रभुदयाल पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना मोहम्मदी वन रेंज में पिछले एक महीने में बाघ के हमले से तीसरी मौत है।...
मोहम्मदी। खीरी में मंगलवार दोपहर मोहम्मदी (महेशपुर) वन रेंज में गन्ने के खेत में छिपकर बैठे बाघ ने किसान पर हमला कर उसकी जान ले ली। इस रेंज में एक माह के अंदर बाघ के हमले में यह तीसरी मौत है। इस घटना के बाद आक्रोशित गांववालों ने हंगामा कर दिया। स्थानीय लोगों में दहशत और आक्रोश है। मोहम्मदी वन रेंज के शाहपुर राजा गांव का 50 वर्षीय किसान प्रभुदयाल मंगलवार सुबह खेत पर जानवरों का चारा लेने गया था। दोपहर तक वह घर नहीं लौटा। ग्रामीण जब उसकी तलाश में गए तो उसकी साइकिल के पास खून पड़ा मिला। करीब 300 मीटर की दूरी पर प्रभुदयाल का अधखाया शव बरामद हुआ। आशंका है कि प्रभुदयाल पर गन्ने में छिपकर बैठे बाघ ने हमला कर दिया और मार डाला। सूचना पर सीओ अरुण कुमार सिंह, निरीक्षक इंद्रजीत सिंह और रेंजर नरेशपाल सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उधर, बाघ के हमले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। मोहम्मदी रेंज में बाघ के हमले में यह तीसरी मौत है। बाघ के हमलों को लेकर वन विभाग के खिलाफ आसपास के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।