Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीTiger Attack Claims Farmer s Life in Lakhimpur Third Death in a Month

खेत में छिपे बाघ ने हमला कर किसान की जान ली

लखीमपुर में मोहम्मदी वन रेंज के गन्ने के खेत में छिपे बाघ ने 50 वर्षीय किसान प्रभु दयाल पर हमला कर उसकी जान ले ली। यह घटना एक महीने में बाघ के हमले से तीसरी मौत है। गांव वालों ने हंगामा करते हुए शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 1 Oct 2024 03:41 PM
share Share

लखीमपुर। मंगलवार की दोपहर मोहम्मदी वन रेंज में गन्ने के खेत में छिपकर बैठे बाघ ने किसान पर हमला कर उसकी जान ले ली। इस रेंज में एक माह के अंदर बाघ के हमले में यह तीसरी मौत है। इस घटना के बाद आक्रोशित गांव वालों ने हंगामा कर दिया। वे शव को उठने नहीं दे रहे। मोहम्मदी वन रेंज के शाहपुर गांव के रहने वाले 50 वर्षीय प्रभु दयाल मंगलवार सुबह खेत पर जानवरों का चारा लेने गया था। दोपहर तक वह लौट नहीं सका। गांव वाले जब उसकी तलाश में गए तो प्रभु दयाल का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों का कहना है कि प्रभु दयाल पर गन्ने में छिपकर बैठे बाघ ने हमला कर दिया और मार डाला। मौके पर पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। मोहम्मदी वन रेंज में बाघ से हमले में यह तीसरी मौत है। जिसको लेकर वन विभाग के खिलाफ आसपास के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें