बाघ के हमले में मारे गए किसान के परिजनों को दी मदद
महेशपुर रेंज के इमलिया में बाघ के हमले से किसान अमरीश सिंह की मौत हो गई। वन विभाग ने उनकी पत्नी राजकुमारी को एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया। इससे पहले, अंतिम संस्कार के लिए 10,000 रुपये की नगदी भी दी...
गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। महेशपुर रेंज के इमलिया में बाघ के हमले से हुई किसान की मौत के मामले में वन विभाग ने मृतक की पत्नी को एक लाख रुपए का चेक दिया है।
शनिवार को एसडीओ फारेस्ट अभिषेक कुमार, वन क्षेत्राधिकारी नरेश पाल सिंह ने मृतक अमरीश सिह की पत्नी राजकुमारी को एक लाख रूपये का चेक दिया। विगत 27 अगस्त को महेशपुर रेंज की आंवला बीट के गांव इमलिया में खेत पर गन्ने की पत्ती बांधने गए किसान को बाघ ने अपना निवाला बना लिया था। जिसके चलते उसके शव का अन्तिम संस्कार के लिये मौके पर पहुचे वन क्षेत्राधिकारी महेशपुर नरेश पाल सिह ने दस हजार की नगदी प्रदान की थी। लगभग दो सप्ताह के बाद वन विभाग के राहत कोष से एक लाख रुपये का चेक उप प्रभागीय अधिकारी (एडीओ) अभिषेक प्रताप व वन क्षेत्राधिकारी नरेश पाल सिंह, डिप्टी रेंजर रामनरेश वर्मा, आंवला चौकी प्रभारी माया प्रकाश वर्मा, वन दरोगा जगदीश वर्मा ने पहुंच कर मृतक अमरीश की पत्नी राजकुमारी को चेक प्रदान किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।