खीरी में 15 दिन में बाघ ने एक और युवक को बनाया निवाला
महेशपुर के दक्षिण खीरी वन रेंज में एक बाघ ने 40 वर्षीय जाकिर पर हमला कर उसे मार डाला। घटना के बाद ग्रामीणों ने शव रखकर सड़क जाम कर दिया। वे वन विभाग की लापरवाही और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। यह बाघ का...
महेशपुर। दक्षिण खीरी के महेशपुर वन रेंज में ऑपरेशन टाइगर के बीच 15 दिन में बाघ ने एक और युवक को निवाला बना लिया। बुधवार को खेत में गन्ना बांधने घुसे युवक पर बाघ ने हमला किया और उसे खींच ले गया। दोपहर को काफी तलाश के बाद उसका शव बरामद किया गया। वन विभाग की निगरानी और एक्सपर्ट की मौजूदगी के बाद भी बाघ के हमले से इलाके के लोग भड़क गए और शव रखकर सड़क पर साढ़े पांच घंटे तक जाम लगाए रखा। हैदराबाद थाना क्षेत्र के मूड़ा अस्सी गांव निवासी 40 वर्षीय जाकिर बुधवार को गन्ने के खेत की पत्ती बांधने के लिए गया था। उसके साथ चार-पांच लोग और भी थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि खेत में बैठे हुए बाघ ने अचानक जाकिर पर हमला कर दिया। जाकिर के साथ खेत में काम कर रहे बाकी साथी भाग निकले और उन्होंने इसकी सूचना गांव में दी। गांववालों ने जब उसकी तलाश की तो बिखरा हुआ खून मिला। इसके बाद करीब एक घंटे तक उसके शव की तलाश की गई। ग्रामीणों ने बताया कि 27 अगस्त को भी इसी क्षेत्र में बाघ ने एक किसान की जान ली थी। इसके बाद बाघ का यह दूसरा हमला है। सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। उधर, इस हमले से ग्रामीणों में जबरदस्त गुस्सा है। ग्रामीण वन विभाग पर ऑपरेशन टाइगर में लगातार लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं। नाराज गांववालों ने मृतक का शव रखकर गोला-सिकंद्राबाद रोड जाम कर दिया। ग्रामीण मृतक के परिवार को मुआवजा, बेटे को नौकरी और हमलावर बाघ को पकड़ने की मांग कर रहे थे। एसडीएम गोला विनोद गुप्ता और सीओ अरुण कुमार सिंह गांववालों को मनाने में जुटे रहे। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।