Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीTiger and Leopard Attack Livestock in South Kheri Calf and Cow Killed

बाघ ने बछड़ा, तेंदुए ने गोशाला में घुसकर गाय को मारा

दक्षिण खीरी के धौरहरा क्षेत्र में एक बाघ ने बछड़े को मार डाला और एक तेंदुए ने गोआश्रय केंद्र में गाय का शिकार किया। महेशपुर वन रेंज के जम्हौरा गांव में बछड़े का अधखाया शव मिला। ग्रामीणों में बाघ के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 18 Sep 2024 07:57 PM
share Share

दक्षिण खीरी में ऑपरेशन टाइगर के स्पॉट से दूर बाघ ने एक बछड़े को मार डाला। वहीं धौरहरा क्षेत्र में गोआश्रय केंद्र में घुसकर तेंदुए ने गाय को मार दिया। महेशपुर वन रेंज के आंवला बीट के गांव जम्हौरा में एक चकरोड पर बछड़े का अधखाया शव मिला है। ग्रामीणों के मुताबिक जम्हौरा गांव के बाहर खेतों की तरफ फौजी के खेत के पास चकरोड पर गोवंशीय पशु का अधखाया शव पड़ा मिला। जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। ग्रामीणों ने बाघ होने की आशंका जताई है। डिप्टी रेंजर रामनरेश वर्मा का कहना है कि बछड़े के शव को देखने से पता चलता है कि यह बाघ का खाया हुआ नहीं है लग रहा है। खेत में कहीं भी बाघ के पग चिन्ह भी नहीं दिखे हैं। उधर धौरहरा वन रेंज जटपुरवा के आस्थायी गो आश्रय स्थल में सुबह तेंदुए ने एक गाय का पर हमला कर मार डाला। दो माह पहले भी इस गो आश्रय स्थल से बाघ ने दो गायों का शिकार किया था। बाघ की आमद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें