बाघों के दीदार में किशनपुर बन रहा हाट स्पाट
दुधवा टाइगर रिजर्व के किशनपुर हाट स्पॉट में सैलानियों को बाघ दिखाई दे रहे हैं, जिससे पर्यटक रोमांचित हैं। छह दिनों से लगातार बाघों के दीदार से पार्क के अधिकारियों को उम्मीद है कि इससे पर्यटकों की...
दुधवा टाइगर रिजर्व में सैलानियों को भ्रमण के दौरान बाघों का दीदार होने को लेकर किशनपुर हाट स्पाट बन गया है। किशनपुर में लगभग दोनों पालियों में सैलानियों को बाघ दिखाई दे रहे हैं। बाघ दिखने से पर्यटक तो रोमांचित हैं ही पार्क के अधिकारी भी काफी खुश हैं। उन्हें लग रहा है कि अगर बाघों के दीदार होने का ऐसा ही सिलसिला चलता रहा तो पर्यटकों का आगमन बढ़ सकता है। जंगल सफारी के दौरान बाघों के दिखने का सिलसिला सोमवार को भी बरकरार रहा। छह दिनों से लगातार सैलानियों को बाघ दिख रहा है। रविवार को किशनपुर व दुधवा में दोनों जगह बाघ दिखा था। सोमवार को पहली शिफ्ट में किशनपुर में सैलानियों को बाघ दिखा जो आराम से जंगल में चहलकदमी कर रहा था। बाघ को चहलकदमी करते देख पर्यटक काफी रोमांचित हो गए। उन लोगों ने बाघ के फोटो खींचे और उसका वीडियो भी बनाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।