हादसे में कार में सवार मुरादाबाद के तीन लोग जख्मी
बरेली स्टेट हाइवे पर स्थित मालूपुर गांव के पास सोमवार को हादसा हो गया। अनियंत्रित कार पलटी खाते हुए रोड किनारे खड़े में घुस गई। पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा। हादसा सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ...
बरेली स्टेट हाइवे पर स्थित मालूपुर गांव के पास सोमवार को हादसा हो गया। अनियंत्रित कार पलटी खाते हुए रोड किनारे खड़े में घुस गई। पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा।
हादसा सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे का है। तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हुई और पलटी खाते हुए खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे को देख लोग दौड़ पड़े। सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ लग गई।
कार में सवार सगीर अहमद पुत्र अली हुसैन निवासी जिगर कॉलोनी सिविल लाइन मुरादाबाद, फहीम अहमद पुत्र अली हुसैन निवासी जिगार कॉलोनी मुरादाबाद व जैन अहमद पुत्र अली हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गए। ईंट भट्टे पर काम कर रहे मजदूरों ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को समुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया।
कार की टक्कर से ई-रिक्शा पर सवार लोग घायल
खुदागंज के मझीला गांव के पास सोमवार को हादसा हो गया। कार की टक्कर से ई-रिक्शा पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। पब्लिक ने पीछा कर चालक को पकड़ लिया। कस्बा निवासी छोटे ई-रिक्शा चालक है। सोमवार सुबह रामसहाय चौराहा से चालक सवारियां लेकर मझीला की ओर जा रहा था। जैसे ही ई-रिक्शा मझीला गांव के पास पहुंचा। तभी तेज रफ्तार आ रही कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा पर सवार एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा। थानाध्यक्ष वकार अहमद खान ने बताया कि कार की रफ्तार की वजह से हादसा हुआ है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।