खीरी के तीन खिलाड़ियों का लखनऊ में चयन
लखीमपुर में गुरुनानक स्पोर्ट्स एकडमी के तीन खिलाड़ियों अंशिका श्रीवास्तव, देवेंद्र सिंह चंदेल और रचित कुमार का चयन लखनऊ विश्वविद्यालय के हॉकी कैंप के लिए हुआ है। एकेडमी में लगभग 100 बच्चे हॉकी का...
लखीमपुर। स्थानीय स्तर पर हॉकी खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहे गुरुनानक स्पोर्ट्स एकडमी के तीन खिलाड़ियों का चयन लखनऊ विश्वविद्यालय के हॉकी कैंप में हुआ है। एकेडमी की सचिव तृप्ति अवस्थी ने बताया कि एकेडमी में लगभग 100 बच्चे हॉकी का नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्ही बच्चों में से तीन खिलाड़ी अंशिका श्रीवास्तव, देवेंद्र सिंह चंदेल, रचित कुमार ने लखनऊ विश्वविद्यालय के कैंप में चयनित हुए। उन्होंने कहा कि यह चयन साबित कर रहा है कि अगर कोई भी कार्य अच्छी नियत और मेहनत से किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है। तृप्ति अवस्थी ने सबसे ज्यादा धन्यवाद राजेश चौधरी को दिया जो एकडमी में आकर बच्चों को नि:शुल्क प्रशिक्षण देते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।