तीन दिवसीय पोषण भी पढ़ाई भी कार्यशाला बेहजम में शुरू
लखीमपुर में पोषण और पढ़ाई को लेकर तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। यह कार्यशाला बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण एवं शालापूर्व शिक्षा को मजबूत करने के लिए...
लखीमपुर। पोषण भी पढ़ाई भी को लेकर बेहजम ब्लॉक सभागार तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हुई। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण एवं शालापूर्व शिक्षा को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से मजबूत करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार पोषण भी पढ़ाई भी योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सीडीपीओ ब्रजेन्द्र जायसवाल ने प्रशिक्षण की शुरुआत की। पहले दिन पोषण भी पढ़ाई को लेकर नवचेतना व आधारशिला के राष्ट्रीय करिकुलम फ्रेमवर्क, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल,आंगनबाड़ी प्रशिक्षण सर्टिफिकेशन के बारे में बताया। स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर एवं रॉकेट लर्निंग के जिला समन्वयक बृजेंद्र अग्रिहोत्री ने शालापूर्व शिक्षा की आवश्यकता और महत्व, समावेशी शिक्षा और आईसीडीएस विभाग से दी जाने वाली छह सेवाओं के बारे में बताया। बाल विकास परियोजना अधिकारी के अलावा प्रधान सहायक रोहित कुमार, ब्लॉक कॉर्डिनेटर औरंगज़ेब सहित ब्लॉक बेहजम व मितौली की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।