रात भर चले मां के जगराते व मूर्ति विसर्जन में उमड़ी भीड़
रविवार रात कस्ता में मां भगवती के जगराते में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलाकारों ने भजन और झांकियों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम का शुभारंभ संजय रस्तोगी ने दुर्गा माता की पूजा से किया।...
कस्ता। कस्बे में रविवार रात आयोजित मां भगवती के जगराते में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई। कलाकारों ने भजन और झांकियों की मनमोहक प्रस्तुति ने समां बांध दी। शत्रु सम्पत्ति घोषित राजा महमूदाबाद कोठी परिसर कस्ता में पंचम माता के जगराते का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आयोजक संजय रस्तोगी ने सपत्नी दुर्गा माता की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर किया। कलाकारों ने भजनों व झांकियों की मनमोहक प्रस्तुति दी। कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुजीता कुमारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। पूर्व में हुए कार्यक्रम में हुई अशांति के मद्देनजर मितौली थाना प्रभारी निरीक्षक राजू राव, उपनिरीक्षक प्रशांत श्रीवास्तव मय हमराहियों के शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यक्रम के दौरान पूरी तरह मुस्तैद रहे। ग्राम प्रधान अजमेर अली सहित गांव व क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे। जागरण के बाद सोमवार को माता की प्रतिमा का विसर्जन भारी जनसमूह के साथ गाजे बाजे सहित मैगलगंज के मढिया घाट पर किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।