Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsThieves Steal Cash and Jewelry Worth Lakhs in Sikandrabad

दो घरों से लाखों का माल ले गए चोर

Lakhimpur-khiri News - सिकंद्राबाद के नीमगांव थाना क्षेत्र में चोरों ने दो घरों में लाखों रुपये के सामान की चोरी की। दिलीप कुमार के घर से 40 हजार रुपये की नगदी और 90 हजार रुपये के जेवर चुराए गए। पड़ोसी राजेंद्र के घर से भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 28 April 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on
दो घरों से लाखों का माल ले गए चोर

सिकंद्राबाद। नीमगांव थाना क्षेत्र में चोरों ने दो घरों को निशाना बना कर नगदी समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया। गांव अमेठी निवासी दिलीप कुमार के घर पर चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर घर में रखे 40 हजार रुपये नगदी समेत लगभग एक लाख के जेवर पार कर दिए। दिलीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात वह एक शादी समारोह में गए थे। सुबह घर वापस आने पर देखा तो कमरे का ताला टूटा था। बक्से खुले पड़े थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। दिलीप कुमार का कहना है कि चोर उनके घर से 40 हजार की नगड़ी व लगभग 90 हजार रुपए के सोने चांदी के ज़ेवर,दहेज के बर्तन ले गए हैं। वही दूसरी घटना पड़ोस के गांव रहमतपुर निवासी राजेंद्र के घर हुई। जहां चोरों ने घर के पीछे से दीवार काटकर कमरे में रखे जेवर और 30 हजार की नगदी पार कर दी। एक दिन पूर्व ही गुलौला गांव के पास बदमाशों ने गुड़ व्यापारी से चार लाख 35 हजार रुपए लूट लिए थे। उसका भी अभी खुलासा नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें