तमंचे पर डिस्को करते हुए युवक का वीडियो हुआ वायरल, गिरफ्तार
Lakhimpur-khiri News - शादी कार्यक्रम में शामिल हुए एक युवक ने बेखौफ होकर खुलेआम तमंचे पर डिस्को करना शुरु कर दिया। इतना ही नही युवक ने अवैध असलहे के साथ हीरोपंती दिखाते हुए पहले तो अपनी वीडियो बनवाई बाद में उसे सोशल...
शादी कार्यक्रम में शामिल हुए एक युवक ने बेखौफ होकर खुलेआम तमंचे पर डिस्को करना शुरु कर दिया। इतना ही नही युवक ने अवैध असलहे के साथ हीरोपंती दिखाते हुए पहले तो अपनी वीडियो बनवाई बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कुछ ही समय में वीडियो ने तूल पकड़ना शुरु कर दिया। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को लगते ही उन्होंने आनन फानन में कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। शहर के मोहल्ला निवासी पठान निवासी अकील पुत्र बरकत अली अपने एक दोस्त की शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिये कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गया हुआ था।
युवक कमर में अवैध असलहा लगाकर कार्यक्रम में लगे डीजे पर जा पहुंचा और डांस करने लगा। इतना ही नही युवक ने असलहे के साथ अपना वीडियो बनावाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया। सूचना कोतवाली पुलिस के पास पहुंचते ही वह युवक का पता लगाने में जुट गई। कुछ समय के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को अवैध असलहे के साथ धर दबोचा और कोतवाली ले आई। जानकारी देते हुए कोतवाल दीपक शुक्ल ने बताया कि आरोपी युवक पर सम्बंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि कानून का उलंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी हाल में बख्शा नही जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।