90 की स्पीड से दौड़ेगी मैलानी लखनऊ के बीच ट्रेन

लखीमपुर-मैलानी के बीच ब्रॉडगेज की ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। मैलानी से लखनऊ के बीच ब्रॉडगेज की ट्रेन 90 किलोमीटर की स्पीड से चलने पर सीआरएस ने मोहर लगा दी है। इसके साथ ही अपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 27 Nov 2019 01:27 AM
share Share

लखीमपुर-मैलानी के बीच ब्रॉडगेज की ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। मैलानी से लखनऊ के बीच ब्रॉडगेज की ट्रेन 90 किलोमीटर की स्पीड से चलने पर सीआरएस ने मोहर लगा दी है। इसके साथ ही अपनी भेजी गई रिपोर्ट में कई जगहों पर कमियां मिलने पर इनको सही कराने का निर्देश भी जारी किया गया है।

लखीमपुर से मैलानी के बीच सीआरएस ट्रायल होने के बाद चलने वाली ट्रेनों की स्पीड तय कर दी है। इन ट्रेनों को 90 की स्पीड से चलाया जाएगा। लखीमपुर मैलानी के बीच 25 और 26 अक्टूबर को दो चरणों में सीआरएस ट्रायल किया गया। इसके बाद 26 अक्टूबर को मैलानी के बीच सीआरएस स्पेशल को 110 की स्पीड से दौड़ाकर स्पीड ट्रायल पूरा किया गया था। इसके बाद सीआरएस की निरीक्षण रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को दे दी गई है। इसमें ट्रेन को 90 की स्पीड पर दौड़ाने को स्वीकृति मिली है।

निरीक्षण में इन खामियों पर होगा काम

सीआरएस निरीक्षण में ब्रिज संख्या 206 पर पिलरों के बीच तय मानक की दूरी सही नहीं मिली थी।

ट्रैक में पड़ने वाले छोटे पुलों पर स्लीपर स्पेसिंग में गड़बड़ी निकली थी।

अलाइमेट में गैप को सही तरीके से न भरा होना

ट्रैक के किनारे पड़े पत्थरों का कम पड़ा होना बताया गया।

इसके साथ ही यात्री सुविधाओ में कमी होना भी पाया गया था।

इनका काम पूरा होने के बाद अधिकारी करेंगे निरीक्षण

सीआरएस ट्रायल रिपोर्ट में बतायी गई सभी कमियों को सही करने की रिपोर्ट कार्यदाई संस्था के देने के बाद एक बार फिर से रेलवे के अधिकारी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद ही ट्रेन चलाने की तारीख तय की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें