ट्रैक्टर खाई में पलटा, नीचे दबकर ड्राइवर की मौत
। बिजुआ भीरा हाइवे पर ग्राम हासिमटांडा के पास सोमवार की दोपहर एक ट्रैक्टर खाई में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबकर चालक की दर्दनाक मौत हो...
भानपुर खीरी। बिजुआ भीरा हाइवे पर ग्राम हासिमटांडा के पास सोमवार की दोपहर एक ट्रैक्टर खाई में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबकर चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद हाइवे पर भीड़ जुट गई। चालक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
भीरा थाना क्षेत्र के भानपुर ग्रामसभा के मझरा राजपुर निवासी रमेश (42) पुत्र जमुना प्रसाद खेती किसानी का कार्य करता था। सोमवार को वह दोपहर अपने सिंचाई करने वाले इंजन की सर्विस कराने के लिए ट्रैक्टर में पीछे जोड़कर भीरा लिए जा रहा था। भीरा ले जाते समय जैसे ही वह हासिमटांडा गांव के पास पहुंचा तभी दूसरे वाहन को साइड देते समय उसका ट्रैक्टर अतियांत्रित हो गया। सड़क पटरी की मिट्टी धंस गई। जिससे ट्रैक्टर खाई में पलट गया। हादसे में चालक रमेश ट्रैक्टर के नीचे दब गया। हाइवे से गुजर रहे राहगीरों व ग्रामीणों की मदद से उसे आनन फानन बाहर निकाला गया और उसके परिजनों को सूचना देकर उसे इलाज के लिए बिजुआ सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आर्यन व छोटू के सिर से उठा पिता का साया
मृतक अपने पीछे हंसता खेलता परिवार छोड़ गया है। रमेश के दो छोटे छोटे बेटे है। एक का नाम आर्यन व दूसरे का नाम छोटू हैं। जिनके सिर से पिता का साया उठ गया। पत्नी व बच्चे रमेश की मौत से सकते में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।