नगर पालिका की निगरानी समिति डोर टू डोर जाकर कर रही जांच
Lakhimpur-khiri News - कोरोना संक्रमण के मद्देनजर नगर पालिका द्वारा गठित निगरानी समिति टीम डोर टू डोर जाकर शहरवासियों थर्मल स्कैनर गन से जांच कर रही है। इस दौरान लक्षण...
पलियाकलां-खीरी।
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर नगर पालिका द्वारा गठित निगरानी समिति टीम डोर टू डोर जाकर शहरवासियों थर्मल स्कैनर गन से जांच कर रही है। इस दौरान लक्षण युक्त संभावित संक्रमित व्यक्तियों को ट्रेस करते हुए उन्हें सावधानियां बरते जाने के साथ कोविड-19 जांच के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
पलिया शहर सहित आसपास क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ अपने पैर पसार रहा है। संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। नगर पालिका परिषद लगातार एक एक कर सभी मोहल्लों को सेनिटाइज कराए जाने का कार्य कर रही है। सेनिटाइजर छिड़काव के साथ अब नगर पालिका ने कर्मचारियों की निगरानी समिति टीम बनाकर उन्हें डोर टू डोर भेज कर घर के प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनर गन से जांच कर रही है। इस दौरान टीम लक्षण युक्त संभावित संक्रमित लोगों को ट्रेस करते हुए उन्हें कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने के साथ जांच की अपील कर रही है। जानकारी देते हुए चेयरमैन महमूद हुसैन खां व अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि संक्रमण को लेकर लगातार मोहल्लों में सेनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है। बताया कि इसके अलावा कर्मचारियों की निगरानी समिति टीम बनाकर उन्हें डोर टू डोर भेजकर घर के सदस्यों की थर्मल स्कैनर गन से जांच कराई जा रही है और लक्षण युक्त लोगों को कोविड-19 जांच के लिए जागरूक किया जा रहा है। ईओ महेंद्र कुमार चौधरी ने शहर वासियों से बिना वजह घर से बाहर ना निकलने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।