Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीThe government could not complete the counting of the work in time

संप्रशासन समय से पूरा नहीं करा पाया मतगणना का काम

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना का काम एक दिन में और समय से पूरा करने लेने की प्रशासन की मंशा धरी रह गई। आरओ और चुनाव मतगणना ड्यूटी में लगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 4 May 2021 03:13 AM
share Share

गोला गोकर्णनाथ-खीरी।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना का काम एक दिन में और समय से पूरा करने लेने की प्रशासन की मंशा धरी रह गई। आरओ और चुनाव मतगणना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की शिथिलता के कारण प्रत्याशियों को काफी इंतजार करना पड़ा।

पंचायत चुनाव की मतगणना एक दिन में समाप्त हो जाए इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां की थी। गोला कुंभी ब्लॉक में 64 टेबल, बांकेगंज ब्लॉक में 50 टेबल, और बिजुआ ब्लॉक में भी 64 टेबल लगाए गये थे।, पर प्रशासन की मंशा सफल नहीं हुई। गोला कुंभी और बांकेगंज ब्लॉक में पहले तो मतगणना का काम देर से शुरू हुआ जो दूसरे दिन दोपहर बाद तक चलता रहा। जिसका कारण मतगणना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की उदासीनता माना जा रहा है। कुंभी गोला के आरओ जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर की उदासीनता इस कदर थी कि वह मीडिया को भी कोई जानकारी देने से कतराते रहे। बांकेगंज ब्लॉक में पुलिस की व्यवस्था ठीक नहीं थी। थानाध्यक्ष मैलानी संभ्रांत नागरिकों से दुर्व्यवहार करने से भी बाज नहीं आए। जिस जगह पर मीडिया कक्ष बनाया गया था।वहा मीडिया के लोगों को जाने के लिए भी रास्ते में बैरिकेडिंग लगा दी गई। इससे मीडिया के लोगों को दिक्कतें हुई। नगर पंचायत मैलानी द्वारा प्रत्याशियों और उनके अभिकर्ताओं को ठंडा पानी के लिए टंकी खड़ी कराई गई थी। थाना अध्यक्ष मैलानी ने लोगों को उस टंकी से पानी ही नहीं पीने दिया जिससे लोग भीषण गर्मी में तरबतर होते रहे।

मतगणना स्थल पर नहीं थी पर्याप्त जगह

बांकेगंज खीरी। मतगणना स्थल बदलने से प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा।जगह की कमी से सोशल डिस्टेंसिगं का भी पालन न हो सका। इस बार ब्लॉक बांकेगंज का मतगणना स्थल जानकी देवी कन्या इण्टर कालेज के स्थान पर बदल कर बंधालाल मितानलाल डिग्री कालेज कर दिया गया था। डिग्री कालेज मे जगह की कमी के चलते प्रत्याशियों व अभिकर्ताओं के बीच सोशल डिस्टेंसिगं रख पाना संभव नहीं हो सका। खेतों के बीच बने उक्त कालेज के आसपास कोई पेड़ या छांव न होने से तपती धूप मे समर्थक खड़े रहे। पिछले चुनाव मे मतगणना स्थल खीरी ब्रांच के किनारे स्थित जानकी देवी कन्या इण्टर कालेज मे बनाया गया था, जहां परिसर मे प्रयाप्त जगह थी तथा समर्थकों के बैठने के लिए नहर किनारे लगे छायादार बृक्ष भी थे। इस बार प्रशासन के मतगणना स्थल बदल दिये जाने से सभी लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें