ड्राइवरों की नींद भी बनती है हादसे की वजह
आगरा बस हादसे के बाद सामने आए आगरा बस हादसे के बाद सामने आए हालात खीरी में भी हुए ऐसे हादसे, चली जाती हैं लोगों की जाने विभाग तय करे ओवर टाइम ड्यूटी न करें बस चालक फोटो--28--लखीमपुर डिपो में खड़ी...
ड्राइवरों की नींद आए दिन बस हादसों की वजह बनती है। रोडवेज की बसें ज्यादातर लांग रूट के लिए चलती है। इसमें कुछ चालकों को पूरी पूरी रात बसे चलानी पड़ती है। ऐसे में नींद की झपकी आना कोई बड़ी बात नहीं है और जब यह झपकी आती है तो कई बार हादसे की वजह बन जाती है और इसमें यात्रियों की जानें भी चली जाती हैं। रविवार की रात यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा के पास एक बस हादसा हुआ। इसमें 29 लोगों की जान चली गई। बताया जाता है कि हादसा चालक को झपकी आने के कारण हुआ। इसीमें बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। ऐसे हादसे खीरी में भी हुए हैं। जिसमें कई यात्रियों की जान चली गई।
रोडवेज बस के चालक ज्यादातर लांग रूट पर जाते हैं। लंबा सफर होने के कारण कई बार चालकों की नींद भी पूरी नहीं हो पाती। ऐसे में जब उनको झपकी आती है तो हादसा हो जाता है। अभी कुछ महीनों पहले एक बस पलिया के पास पलट गई थी। इसमें भी सामने आया था कि हादसा चालक को नींद आ जाने के कारण हुआ है। यह बस भी पलिया दिल्ली से आई हुई थी। बस सुबह करीब पांच बजे पलिया पहुंच रही थी। तभी चालक को नींद आ गई और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें दो यात्रियों की जान चली गई और कई लोग जख्मी हो गए। अगर ऐसे हादसों को रोकना है तो चालकों की ड्यूटी समय पर बदलनी होगी।
विभाग को यह तय करना होगा कि बस चालक ओवर टाइम न करे। जहां उसकी ड्यूटी पूरी होती है। तुरन्त चालक को बदल दिया जाए। जिससे यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ न हो सके। अगर ऐसे ही होता रहा तो आगे भी यात्रियों की जान के साथ खतरा बना रहेगा और ये हादसे भी होते रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।