Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीThe children of the village will also study in English medium school

गांव के बच्चे भी पढ़ेंगे अंग्रेजी माध्यम स्कूल में

ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों के बच्चे भी अब अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ेंगे। अमेठी न्याय पंचायत के घुरघुट्टा बुजुर्ग उच्च प्राथमिक स्कूल में शुक्रवार को शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया...

हिन्दुस्तान टीम लखीमपुरखीरीFri, 12 July 2019 10:40 PM
share Share

ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों के बच्चे भी अब अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ेंगे। अमेठी न्याय पंचायत के घुरघुट्टा बुजुर्ग उच्च प्राथमिक स्कूल में शुक्रवार को शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए विधायक बाला प्रसाद अवस्थी ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल का उद्घाटन किया और पौधरोपण भी किया।अमेठी न्याय पंचायत के गुरगुट्टा बुजुर्ग में आयोजित शैक्षिक संगोष्ठी में विधायक ने अभिभावकों से अपील की कि वह अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके इसके लिए सरकार ने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की शुरुआत की है। उन्होंने इस मौके पर प्राथमिक स्कूल अंग्रेजी माध्यम का उद्घाटन भी किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को किताबें, जूता मोजा बांटे गए।

साथ ही पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई। बालिकाओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत, नाटक, एकांकी, नृत्य आदि प्रस्तुत किया। खंड शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र सिंह ने बताया कि सरकार की पहल पर गांव के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़कर कान्वेंट स्कूलों के बच्चों की बराबरी कर सकते हैं। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री सौरभ मिश्रा ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वह नियमित समय पर स्कूल पहुंचे और शिक्षा का स्तर ऊंचा करें। कार्यक्रम के दौरान उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष युवराज शर्मा सहित शिक्षक व शिक्षक संघ पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें