Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीTest Series Launched for UPSC Aspirants at Abhyudaya Coaching Center

अभ्युदय कोचिंग में एक महीने चलेगी टेस्ट सीरीज

लखीमपुर में मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए टेस्ट सीरीज शुरू की जा रही है। यह यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए है। 20 सितंबर से 23 अक्टूबर तक चलने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 17 Sep 2024 05:19 PM
share Share

लखीमपुर। मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे ढंग से अभ्यर्थी कर सकें उनकी तैयारी का आंकलन करने के लिए टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की तैयारी कैसी है टेस्ट सीरीज में यह सामने आ जाएगा। उसी के अनुसार आगे की तैयारी कराई जाएगी। इंचार्ज डा. एचएन विष्ट ने बताया कि पंजीकृत अभ्यर्थियों के अलावा अन्य युवा जो यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं वह भी टेस्ट सीरीज में भाग ले सकेंगे। अभ्युदय योजना के इंचार्ज डॉ. एचएन विष्ट ने बताया कि यूपीएससी की परीक्षा 27 अक्तूबर को प्रस्तावित है। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन करने वाले युवा तैयारी में जुटे हैं। गरीब परिवार के युवा जो बड़ी कोचिंगों में हिस्सा नहीं ले सकते हैं उनके लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना चलाई जा रही है। इसमें अभ्यर्थियों को निशुल्क नीट, यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। शहर के डायट में अभ्युदय कोचिंग चल रही है। यहां नीट के 50 और यूपीएससी के 50 अभ्यथिर्यों का बैच चलाया जा रहा है। अब शासन ने टेस्ट सीरीज चलाने का निर्देश दिया है। जिला समाजकल्याण अधिकारी रामजनम ने बताया कि 20 सितंबर से 23 अक्तूबर तक टेस्ट सीरीज चलाई जाएगी। अभ्यर्थी आवेदन फार्म भरने के साथ आवेदन पत्र का प्रिंट, आधार की फोटोकॉपी, प्रार्थना पत्र और एक पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर जमा कर दें। इस टेस्ट सीरीज से अभ्यर्थियों की तैयारी का ऑकलन भी होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें