वकीलों ने डीएम के नाम भेजा ज्ञापन
शनिवार को तहसील अधिवक्ता संघ निघासन ने डीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर पार्किंग, सिंगाही की खेतौनी फीड कराने और सिविल कोर्ट में बिजली सप्लाई जैसी समस्याओं का समाधान मांगा। संघ के सदस्यों ने एसडीएम को मांगों...
शनिवार को तहसील अधिवक्ता संघ निघासन की ओर से डीएम के नाम एसडीएम राजीव निगम को ज्ञापन सौंपकर कुछ दिक्कतें दूर करने की मांग की। इसमें पार्किंग, सिंगाही की खेतौनी फीड कराने और सिविल कोर्ट में बिजली सप्लाई आदि की मांगें की गई हैं। संघ के मंत्री उमाकांत जायसवाल सहित अटल दीक्षित, रामप्रताप मौर्य, दयाशंकर पाल, मायाराम चौधरी, रवि गुप्ता, मो. अमीन, अनिल श्रीवास्तव आदि ने एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में तहसील भवन निघासन के पूरब पड़ी तीन तरफ से मकानों आदि से घिरी भूमि तहसील के स्टाफ और वकीलों की गाड़ियों की पार्किंग के लिए सुरक्षित करने, सिंगाही कलां (नगर क्षेत्र) की खेतौनी अन्य गांवों की खेतौनियों की तरह भूलेख पोर्टल पर अपलोड कराने, निघासन तहसील और मुंसिफ कोर्ट को सुबह दस से शाम पांच बजे तक बिजली कटौती से मुक्त रखने तथा मुंसिफ कोर्ट निघासन को बिजली सप्लाई के मामले शहरी क्षेत्र से जोड़ने की मांगें की गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।