Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTeenage Suicide Linked to Social Media Photo Three Arrested Under SC-ST Act

किशोरी की खुदकुशी में तीन पर केस, पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार

Lakhimpur-khiri News - सोशल मीडिया पर एक किशोरी की फोटो अपलोड होने के बाद वह आहत होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया और तीन लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 23 Feb 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
किशोरी की खुदकुशी में तीन पर केस, पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार

सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड होने से आहत किशोरी की खुदकुशी मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित कई गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस उससे पूछतांछ कर रही है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचें किशोरी के शव का शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मितौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी का फोटो गांव के ही ग़ुलशाद नाम के व्यक्ति ने चोरी छिपे खींचकर सोशल मीडिया पर एडिट करके अपलोड कर दिया था। इससे आहत किशोरी ने शुक्रवार को अपने घर के कमरे में छत के कुंडे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजन उस समय घर नहीं थे। इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर मितौली पुलिस ने युवक ग़ुलशाद, अंचल व ग़ुलशाद की मां समेत तीन लोगों पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को शव गांव पहुंचें ही परिजन बेहाल हो गए। शाम को पिता ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। शनिवार को सीओ शमशेर बहादुर सिंह व एसएचओ राजू राव ने गांव पहुंच कर मामले की छानबीन की। एसएचओ राजू राव ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं। जल्द ही अन्य आरोपी भी सलाखों के पीछे होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें