नकदी, जेवरात लेकर किशोरी लापता
Lakhimpur-khiri News - मोहम्मदी के एक गांव में एक किशोरी रात में परिजनों के साथ सो रही थी, तभी वह नकदी और जेवरात लेकर लापता हो गई। पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। अपहर्ता की तलाश के लिए पुलिस ने...
मोहम्मदी। क्षेत्र के एक गांव में रात्रि में परिजनों के साथ सो रही किशोरी घर में रखी नकदी और जेवरात लेकर लापता हो गई है। पुलिस में पिता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रविवार को अपहर्ता के पिता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया शनिवार की रात उसकी 15 वर्षीय पुत्री रात्रि में सोई हुई थी। सुबह 3 बजे करीब उठने पर घर का दरवाजा खुला देखकर और अपनी पुत्री को न पाकर अवाक गया सुबह होते ही उसकी रिश्तेदारियों में तलाश शुरू की जानकारी न मिलने पर पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना चौकी इंचार्ज हिमांशु आनंद सिंह को दी गई है। निरीक्षक इंद्रजीत सिंह के अनुसार अपहर्ता को सकुशल बरामद के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।