Teachers and Employees Observe Black Day Against NPS in Lakhimpur शिक्षकों व कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध मनाया काला दिवस, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTeachers and Employees Observe Black Day Against NPS in Lakhimpur

शिक्षकों व कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध मनाया काला दिवस

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में शिक्षकों और कर्मचारियों ने 1 अप्रैल को एनपीएस के विरोध में काला दिवस मनाया। विकास भवन के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया और बाद में कामधाम किया। अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 2 April 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों व कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध मनाया काला दिवस

लखीमपुर। एनपीएस के विरोध में शिक्षकों व कर्मचारियों ने एक अप्रैल को काला दिवस मनाया। विकास भवन के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर सुबह प्रदर्शन किया। इसके बाद काली पट्टी बांधकर कामधाम किया। इसके अलावा अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने दोपहर बाद शहर के विलोबी मैदान में एकत्र होकर काला दिवस मनाया। अटेवा के जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य ने बतया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर शिक्षक व कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर एनपीएस के विरोध में काला दिवस मना रहे हैं। एक अप्रैल 2005 को पुरानी पेंशन स्कीम बंद कर न्यू पेंशन स्कीम लागू की गई थी। जिला महामंत्री मनोज वर्मा ने बताया कि एनपीएस मध्यम वर्ग के खिलाफ पूंजीपतियों का षड्यंत्र है। राजेश पाण्डेय, महंत सिंह, फरमान अली, सतीश वर्मा, डॉ. अनिल वर्मा, सीताराम मौर्य आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।