Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीTeacher Award Nominations Open for State and Chief Minister s Awards in Lakhimpur

राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

लखीमपुर में राजकीय, अशासकीय और संस्कृत विद्यालयों के प्रधानाचारियों के लिए मुख्यमंत्री शिक्षक पुरस्कार और राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 15 अक्टूबर तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 19 Sep 2024 10:46 AM
share Share

लखीमपुर। राजकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, और संस्कृत विद्यालयों के प्रधानाचार्य और मुख्यमंत्री शिक्षक पुरस्कार और राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक, डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि संशोधित नामांकन की प्रक्रिया 15 अक्तूबर तक चलेगी। शिक्षकगण वेबसाइट school.upmsp.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सभी आवेदकों को अपने उत्कृष्ट कार्यों का विवरण और आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। इसके साथ ही, आवेदकों को अपने उत्कृष्ट कार्यों का 5 मिनट का वीडियो भी अपलोड करना अनिवार्य होगा। डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने यह भी बताया कि आवेदन के साथ जमा की गई जानकारी की हार्ड कॉपी भी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में प्रस्तुत करनी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें