Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीTailik Mahasammelan Held in Gola Gokarnnath Community Urges for Caste Census

तैलिक महासम्मेलन में समाज की मजबूती का आह्वान

गोला गोकर्णनाथ में तैलिक महासम्मेलन का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि सांसद राकेश राठौर ने कहा कि तेली समाज शिक्षा एवं सरकारी नौकरियों में पीछे है। कांग्रेस जातीय जनगणना की मांग कर रही है। कार्यक्रम में अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 24 Nov 2024 10:57 PM
share Share

गोला गोकर्णनाथ। शहर के एक मैरिज लॉन में तैलिक महासम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि सीतापुर सांसद एवं तैलिक महासंघ के संरक्षक राकेश राठौर, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ मसूद, महासंघ के जिलाध्यक्ष रविंद्र राठौर रहे। मुख्य अतिथि सांसद राकेश राठौर ने कहा कि आज तेली समाज शिक्षा एवं सरकारी नौकरियों में काफी पीछे है। कांग्रेस हम सभी के लिए जातीय जनगणना की मांग कर रही है। ताकि हमारी आर्थिक सामाजिक नैतिक स्थितियों का आंकड़ा सामने आ सके। उसके आधार पर लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में विधायक सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का क्या होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सिंह ने अपने संबोधन में कांग्रेस की नीतियों का बखान किया। पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ मसूद ने भी कार्यक्रम की सराहना की। साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकारिणी के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर ने कहा कि आज हम सब एकजुट ना होने की वजह से हर क्षेत्र में पीछे हैं। कोई भी जन प्रतिनिधि हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है। इस मौके पर संजय राठौर प्रधान, रामसनेही राठौर प्रधान, अनूप राठौर, उपदेश राठौर, श्याम सुंदर राठौर, मनोज राठौर, शिवराम राठौर, मुन्नालाल राठौर आदि रहे। संचालन विजेंदर राठौर ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें