फंदे पर झूलता मिला कर्मचारी का शव
Lakhimpur-khiri News - मोहम्मदी में एक विद्युत कर्मचारी आशू कश्यप की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। मृतक के साले ने पुलिस को सूचना...
मोहम्मदी। कस्बा निवासी एक विद्युत कर्मचारी का संदिग्ध परिस्थितियों मे फंदे से झूल जाने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। कस्बा के मोहल्ला बाजारगंज निवासी करतार कश्यप ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि उसका 38 वर्षीय साला आशू कश्यप पुत्र सुरेश निवासी मैगलगंज उसके पास रहता था। जो विद्युत विभाग में कर्मचारी था। अज्ञात कारणों चलते कमरे में छत के कुंडे से रस्सी के फंदे से लटक गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। निरीक्षक इंद्रजीत सिंह के अनुसार मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।