Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीSurvey Identifies 29 Villages in Lakhimpur Without Paved Roads for PMGSY

29 गांवों को पक्की सड़क से जोड़ने की कवायद

लखीमपुर में सीडीओ अभिषेक कुमार की पहल पर 250 से अधिक आबादी वाले गांवों का सर्वेक्षण किया गया। 29 गांवों को पक्की सड़कों से नहीं जोड़ा गया है। इन गांवों के विवरण को भारत सरकार को भेजा जाएगा ताकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 19 Sep 2024 06:10 PM
share Share

लखीमपुर। सीडीओ अभिषेक कुमार की पहल पर जिले के उन गांवों का सर्वे किया गया जिनकी आबादी 250 से ऊपर है। पंचायत राज विभाग सहित अन्य विभागों से कराए गए सर्वे में जिले के 29 गांव ऐसे चिन्हित किए गए हैं जो पक्की सड़कों से नहीं जोड़े गए हैं। इन सभी गांवों का पूरा विवरण तैयार करके सूची बनाकर भारत सरकार को भेजी जा रही है। जिससे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में शामिल करके इन गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ा जा सके। सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि सर्वे व सत्यापन में यह सामने आया है कि जिले के नौ ब्लॉकों के 29 गांव ऐसे हैं जो पक्की सड़कों से नहीं जुड़े हैं। इन गांवों की आबादी 250 से 900 तक है। इसमें बांकेगंज ब्लॉक में तीन, बेहजम में एक, धौरहरा में चार, ईसानगर में एक, बिजुआ में चार, रमियाबेहड़ में 10, लखीमपुर में एक, नकहा में एक, निघासन में तीन और पलिया ब्लाक में एक गांव है जो मुख्य मार्ग से पक्की सड़क से नहीं जुड़ा है। इन गांवों के लोग आज भी कच्चे रास्तों से होकर मुख्य मार्गों तक पहुंचते हैं। सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड दो (पीएमजीएसवाई) के इंजीनियरों से इन गांवों को मुख्य मार्गों तक जोड़ने के लिए इनकी लम्बाई, स्टीमेट आदि तैयार करने को कहा गया है। सीडीओ ने बताया कि भारत सरकार को स्टीमेट तैयार कर भेजा जा रहा है। स्वीकृति व बजट पास होने के बाद इन सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। सीडीओ ने बताया कि जिन गांवों को सड़कों से जोड़ना है उनमें खरौना, लोनपुरवा, अमजाबेहड़, रमुआपुर, तोड़ीपुरवा, गोदियानापुरवा, पकरियापुरवा, अहिरानपुरवा, लालापुरवा कोठारीपुरवा, नारायनपुरवा, शकील टांडा, बेरूगंज, गौरियापुरवा, सुकालीपुरवा, लोकाईपुरवा, कठुआ, दुर्जनपुर, धानीपुरवा, बरबेटा, बदलापुरवा, बिहारीपुर, भाबरपुरवा, दमनाबेहर, पारपुरवा, घासीपुर, हरनामबुझिया, बंगलहाकुटी, मेहमतपुर, मठैया।

सेक्रेटरी, एडीओ से मांगा प्रमाणपत्र

सीडीओ ने बताया कि सर्वे में 29 गांव ऐसे बताए गए हैं जो मुख्य मार्ग से नहीं जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि सचिवों और एडीओ पंचायतों से इस बात का प्रमाणपत्र मांगा गया हैकि उनकी ग्राम पंचायत, ब्लॉक में 250 से ज्यादा की आबादी वाला कोई गांव ऐसा नहीं बचा है जो पक्की सड़क से मुख्य मार्ग से नहीं जुड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख