Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsSurvey for Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin to Be Conducted via App

ऐप पर होगा पीएम आवास के लाभार्थियों का सर्वे

Lakhimpur-khiri News - प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों का सर्वे अब ऐप के माध्यम से किया जाएगा। सर्वेयरों को प्रशिक्षण दिया गया और योजना की गाइडलाइन को समझने का निर्देश दिया गया। विभिन्न ब्लॉकों के 400...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 29 Dec 2024 01:57 AM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों का सर्वे अब ऐप के माध्यम से किया जाएगा। सर्वे को लेकर गाइड लाइन के अनुसार सर्वेयरों को शनिवार को प्रशिक्षण दिया गया। सदर ब्लॉक सभागार में दो पालियों में प्रशिक्षण हुआ। सीडीओ अभिषेक कुमार ने प्रशिक्षण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि ऐप से किस तरह सर्वे करना है इसके बारे में विस्तार से जानकारी ले लें जिससे सर्वे के समय दिक्कत न हो। वहीं शासन की गाइड लाइन को भी अच्छी तरह से समझने को कहा। सदर ब्लॉक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण की पहली पाली में लखीमपुर, नकहा, फूलबेहड़, बेहजम, गोला, मितौली व ईसानगर और दूसरी पाली में मोहम्मदी, बांकेगंज, पसगवां, रमियाबेहड़, निघासन, बिजुआ, पलिया व धौरहरा ब्लॉक के सर्वेयरों ने भाग लिया। बीडीओ, सचिवों के अलावा परियोजना निदेशक एसएन चौरसिया भी मौजूद रहे। दोनों पालियों में 400 सर्वेयर मौजूद रहे। प्रशिक्षण में सर्वेयरों के किए गये बदलाव के बारे में जानकारी दी गई। स्टेट लेवल पर मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण लेने वाले बीडीओ नकहा प्रदीप चौधरी, बीडीओ निघासन जयेस कुमार सिंह ने प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता के पास तिपहिया व चौपहिया वाहन नहीं होना चाहिए। मासिक आय 15000 से अधिक न हो। मोटर साइकिल, बेसिक फोन व फ्रिज होने पर अपात्र नहीं किया जाएगा। पात्र व्यक्ति भी ऐप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। सीडीओ ने कहा कि सर्वे के दौरान कोई पात्र व्यक्ति योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें