प्रशिक्षण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समर कैंप का समापन
प्रशिक्षण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समर कैंप का विधिवत समापन हो गया। बच्चों ने अपने अंदर छिपी प्रतिभा...
प्रशिक्षण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समर कैंप का विधिवत समापन हो गया। बच्चों ने अपने अंदर छिपी प्रतिभा दिखाई। कृषक समाज इंटर कालेज में सेन्ट्रल फॉर अर्बन एंड रूरल डेवलेपमेंट द्वारा समरकैंप चलाया जा रहा था जिसका विधिवत समापन हो गया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। मुख्य अतिथि डॉ. संजय तोमर ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि समय का सद्उपयोग समरकैंप के माध्यम से किया जा सकता है जिससे बच्चे भी हुनरमंद बनते हैं। राज्यसभा सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा निखारने का साधन समरकैंप हैं।
समरकैंप के माध्यम से बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। डॉ. पूर्वी वर्मा ने कहा कि समर कैंप लड़कियों में सामाजिक हिस्सेदारी और विभिन्न क्षेत्रों में लड़कियों को अपना हुनर दिखाने का माध्यम है। डॉ. पूर्वी वर्मा ने समरकैंप के सभी ट्रेडों के प्रशिक्षकों को प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया। छोटे बच्चों द्वारा गानों पर नृत्य किया गया। मेहंदी, ब्यूटीशियन के रैंप शो में लड़कियों ने मॉडलिंग में हिस्सा लिया। संस्था की तरफ से मुख्य अतिथि को नारायन लाल वर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य लखपतराम वर्मा, धर्मराज वर्मा, डॉ. अनिल कुमार, अशोक वर्मा, सुभाष वर्मा, संजीव वर्मा, सुशील वर्मा, संदीप वर्मा, संजय वर्मा, नीलिमा पांडया, दीपक हालन, मूलचन्द्र वर्मा, अरुण वर्मा, राजबहादुर समेत तमाम लोग मौजूद थे। संचालन केशव अग्रवाल और डॉ. यदुलेश मुरारी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।