चीनी मिल में कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि को लेकर किया हंगामा
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में चीनी मिल के श्रमिकों ने मनमाने तरीके से वेतन वृद्धि के खिलाफ हंगामा किया। श्रमिक कल्याण समिति के महामंत्री विश्वनाथ सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष सभी को समान वेतन वृद्धि मिली थी,...
गोला गोकर्णनाथ। मनमाने तरीके से वेतन वृद्धि किए जाने को लेकर चीनी मिल के श्रमिकों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए हंगामा किया। मिल प्रबंधन के आश्वासन पर वह शांत हुए। श्रमिक कल्याण समिति के महामंत्री विश्वनाथ सिंह ने बताया कि कर्मचारियों को चीनी मिल के अधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से वेतन वृद्धि दी गई है। किसी को बारह तो किसी के तेरह सौ रुपये बढाए गए हैं। जब पिछले वर्ष सभी कर्मचारियों को एक समान सत्रह सौ रुपये वेतन वृद्धि दी गई थी। हर साल कम से कम पंद्रह सौ रुपये वेतन वृद्धि करने का प्रावधान भी है। बुधवार को कर्मचारियों के बुलावे पर वह चीनी मिल पहुंचे और वेतन वृद्धि बोनस को लेकर कारखाना प्रबंधक आरके मिश्रा से वार्ता की। उन्होंने 15 जनवरी तक का समय मांगा है। श्रमिक कल्याण समिति के महामंत्री विश्वनाथ सिंह ने बताया कि अगर 15 जनवरी तक वेतन वृद्धि और बोनस की समस्या का समाधान चीनी मिल के अधिकारियों ने नहीं किया गया तो 16 जनवरी को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर चीनी मिल के तमाम कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।