Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsSugar Mill Ajabapur Pays 35 77 Crores to 16 500 Farmers for Sugarcane Purchases
किसानों को भेजा 35 करोड़ का भुगतान
Lakhimpur-khiri News - चीनी मिल अजबापुर ने 31 दिसम्बर से 06 जनवरी के बीच 9.73 लाख कुंतल गन्ने का 35.77 करोड़ रुपये किसानों के खातों में भेजा। इससे लगभग 16500 किसान लाभान्वित हुए हैं। इकाई प्रमुख प्रभात कुमार सिंह ने गन्ना...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 10 Jan 2025 05:13 PM
चीनी मिल अजबापुर ने 31 दिसम्बर से 06 जनवरी तक खरीदे गये 9.73 लाख कुंतल गन्ने का 35.77 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों के बैंक खातों में भेज दिया है। जिससे लगभग 16500 किसान लाभान्वित हुए हैं। यह जानकारी देते हुए इकाई प्रमुख प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि चीनी मिल किसानों का एक एक गन्ना खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है। इकाई प्रमुख ने क्षेत्रीय गन्ना किसानों से अपील की है कि वे अपना गन्ना कोल्हू क्रेशर पर न बेचें तथा उन्होंने किसानों से चीनी मिल में साफ व ताजा गन्ना आपूर्ति करने एवं अर्ली पर्ची पर अर्ली गन्ना ही आपूर्ति करने का अनुरोध भी किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।