कृष्णा की मौत से गमगीन हैं कस्बे के लोग
Lakhimpur-khiri News - बिजुआ कस्बे के बीएससी नर्सिंग छात्र कृष्णा गुप्ता ने परीक्षा में फेल होने के बाद आत्महत्या कर ली। उसने अपनी मां से फोन पर बात की और तनाव में होने की बात कही। दोस्तों द्वारा दरवाजा तोड़ने पर वह पंखे से...
बिजुआ/पड़रिया तुला। बिजुआ कस्बे के एक बीएससी नर्सिंग के छात्र ने परीक्षा में फेल होने से आहत होने पर गुरुवार के दिन शाहजहांपुर में फंदे से लटकर जान दे दी थी। शुक्रवार की देर शाम कस्बा पहुंचे छात्र के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। घटना के बाद से पूरे परिवार का जहां रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं छात्र की मौत से पूरा कस्बा भी गमगीन है। थाना भीरा के बिजुआ कस्बा निवासी विनीत गुप्ता का छोटा बेटा कृष्णा गुप्ता शाहजहांपुर जिले के एक नर्सिंग कालेज में बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष का छात्र था। और शाहजहांपुर के सदर बाजार के मोहल्ले मदरा खेल में एक किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई करता था। बताते हैं कि गुरुवार के दिन कालेज के स्टाफ ने सभी छात्र छात्राओं को कालेज में रिजल्ट देखने के लिये बुलाया था। जहां पर कृष्णा एक विषय मे फेल हो गया था और कॉलेज में कुछ देर गुमसुम बैठने के बाद कृष्णा अपने कमरे पर आ गया था। जिसके बाद कृष्णा ने अपनी माता गौरी गुप्ता से फोन पर बात करते हुए अपने फेल होने की जानकारी दी और करीब एक घंटे तक बात की। जिसके बाद कृष्णा ने अपने दोस्तों से बोला कि मैं टेंशन में हूं और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। थोड़ी देर बाद दोस्तों ने देखा तो उसने अपने स्टेटस ‘इंड लिख रखा था। जिस पर दोस्तों ने उसे काल की तो उसका फोन नहीं उठा। फिर दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा भी नही खुला तो खिड़की से देखा तो कृष्णा का रस्सी से पंखे के कुंडे से लटका हुआ था। जिसके बाद दोस्तों ने आनन फानन में दरवाजा तोड़ा और कृष्णा को उतार कर मेडिकल कालेज ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने कृष्णा को मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार की देर शाम कृष्णा का शव बिजुआ कस्बा आया तो शव को देखने वालों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना के बाद से जहां पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है वहीं छात्र कृष्णा की मौत से पूरा कस्बा गमगीन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।